लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) का रण कई महीने से तैयार हो चुका था. अब चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद देश की हर लोकसभा सीट (Lok Sabha Seat) पर सबकी निगाहें टिकी है. लोकसभा चुनाव में यूपी की हर सीट खासा महत्व रखती है. हर सीट पर राजनीतिक पार्टियां (Political Parties) बारीक से मेहनत करती है. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मुजफ्फरपुर (Muzaffarnagar Lok Sabha) सीट का भी खास महत्व है. मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट पर हमेशा से कांटे की टक्कर रही है. यहां से कभी बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) में कांटे की टक्कर रहती है तो कभी सपा तो कभी राष्ट्रीय लोकदल (Rashtriya Lok Dal) का. फिलहाल यहां से संजीव कुमार बाल्यान (Sanjeev Kumar Balyan) सांसद हैं. बीजेपी ने एक बार फिर संजीव बाल्यान पर ही दांव खेला है. वहीं यहां से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता हरेंद्र मलिक (Harendra Malik) चुनावी मैदान में ताल ठोकने वाले हैं.
#Election2024 #LokSabhaElection2024 #SanjeevBalyan #HarendraMalik #AkhileshYadav #BJP #SamajwadiParty #MuzaffarnagarLokSabhaSeat #BJPVsSamajwadiParty #UP80LokSabhaSeat #PMNarendraModi #BJPCandidateSanjeevKumarBalyan #SamajwadiPartyCandidateHarendraMalik
~PR.87~ED.107~HT.95~